गढ़शंकर वासी धार्मिक तथा सामाजिक सोच के मालिक : खन्ना

Punjab

होशियारपुर 9 जुलाई – भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने श्री अमरनाथ-माता चिंतपूर्णी चैरीटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा के उपलक्षय में श्रद्धालुओं के लिए गढ़शंकर में आयोजित किए गए विशाल भंडारे में हाजिरी लगवाई तथा श्रद्धालुओं को लंगर वितरित कर सेवा की।


इस मौके खन्ना ने कहा कि गढ़शंकर वासी धार्मिक तथा सामाजिक सोच के मालिक हैं। कोई भी धार्मिक पर्व हो या सामाजिक दिवस, यहां के लोग इन पर्वो तथा दिवसों को अवसर मानकर जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं। श्री अमरनाथ-माता चिंतपूर्णी चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा के उपलक्षय में हर वर्ष यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं के लिए कई तरह के पकवान प्रसाद के रू प में तैयार किए जाते हैं। इस भंडारे में दूर दराज के इलाकों से लोग सेवा करने आते हैं तथा प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की अध्यात्मिक तथा सामाजिक सोच के चलते ही भारत में सुख शांति तथा समृद्धि का संचार होता है। इस मौके खन्ना दम्पति ने श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया। इस मौके पर डा. अशोक पराशर, विनय शर्मा, ओंकार सिंह, हरपाल सिंह, अजय अग्निहोत्री, विनोद प्रभाकर, दयाल सिंह राणा, हरभजन सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *