LIC हाउसिंग फाइनेंस ने दिया बड़ा झटका, होम लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, चेक करें नए रेट्स

Business Creation National Punjab

LIC Home Loan Interest Rate: साल जाते-जाते एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance) ने घर खरीदारों को बड़ा झटका दिया है। LIC HFL ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दरें 26 दिसंबर यानी आज से ही प्रभावी हो गई है। LHPLR वह बेंचमार्क रेट है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लोन से ब्याज दर जुड़ी हुई है। होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8.65% से शुरू होंगी।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, LIC हाउसिंग की संशोधित LHPLR 16.80% है। 800 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले सैलरीड और प्रोफेशनल बॉरोअर्स के लिए 15 करोड़ रुपये तक होम लोन की ब्याज दरें 8.65% से शुरू होगी, जबकि नॉन-सैलडीर के लिए ब्याज दर 8.75 फीसदी रहेगी। वहीं 5 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए 750-799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले सैलरीड और प्रोफेशनल के लिए ब्याज दर 8.75% और नॉन-सैलरीड के लिए 8.85% होगी। 15 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए सैलरीड और प्रोफेशनल के लिए ब्याज दर 8.95% और नॉन-सैलरीड के 9.05% होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *