Assembly Election Results 2022 : गुजरात में भाजपा बरकरार, हिमाचल में कांग्रेस की जबरदस्त वापसी

International National Television

Assembly Election Results 2022 : भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Naddha) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल हुई है। गुजरात की जनता, गुजरात के कार्यकर्ता व तमाम कार्यकर्ता जो हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में कार्यरत रहे, उन्हें मैं तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूंं और अभिनंदन करता हूं। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ इस मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात और देश की जनता की सेवा की है उसका परिणाम हमें इस प्रचंड जीत में दिखाई देता है। भाजपा ने गुजरात में 52.5% वोट और 157 सीट हासिल की। तो वहीं कांग्रेस 41.4% से घटकर 27.3% प्रतिशत पर आ गई है। वंशवाद, परिवारवाद,अकर्मण्य नेता व गैर जिम्मेदारना विपक्ष के कारण कांग्रेस की ये हालत हुई है।
Himachal Pradesh Assembly Election Results 2022 : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जबरदस्त वापसी हुई है। कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया है। चुनाव परिणाम की तस्वीरें साफ होने पर निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी हार मान ली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा।

इस बीच जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं और मैं पिछले 5 वर्षों के दौरान पीएम और अन्य केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम राजनीति से इतर राज्य के विकास के लिए खड़े रहेंगे। हम अपनी कमी का विश्लेषण करेंगे और अगले कार्यकाल में सुधार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *