फगवाड़ा 11 जून (शिव कौड़ा) मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं राज्य सरकार की नीतियों से प्रभावित ग्राम गंडवा की पंचायत ने आज आम आदमी पार्टी विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिंद्र सिंह मान की उपस्थिति में आप पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जिससे फगवाड़ा के अन्य ग्रामीण इलाकों में भी आप पार्टी को मजबूती मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है। सरपंच कमलेश कौर के नेतृत्व में आप में शामिल होने वाले पंचायत मैंबरों मनप्रीत कौर, गिरधारी लाल, इंद्रजीत कौर, खेमराज एवं बबला का स्वागत करते हुए जोगिंद्र सिंह मान ने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने सिर्फ एक साल के कार्यकाल में जो उपलब्धियां हासिल कीं हैं, वो अन्य दल पचास साल शासन करने के बाद भी हासिल नहीं कर सके। यही वजह है कि आज हर जागरुक पंजाबी आम आदमी पार्टी से जुडऩे को बेताब है। उन्होंने पंचायत को पूरा सम्मान देने और गांव का सर्वांगीण विकास करने का आश्वासन दिया। सरपंच कमलेश कौर ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने पूरे पंजाब के उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा कर पंजाबियों का दिल जीत लिया है। भगवंत मान सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने की जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह अपने आप में एक मिसाल है। सरकारी अधिकारियों में कर्तव्य के प्रति समर्पण और भ्रष्टाचारियों में भय इससे पहले कभी नहीं देखा गया। इन्हीं सब बातों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत ने आप पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और अब वे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में आप पार्टी की जीत सुनिश्चित कर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथ मजबूत करेंगे। इस अवसर पर दलजीत सिंह राजू, अवतार सिंह सरपंच पंडवा, हुकम सिंह मेहटां, राकेश कुमार केशी आदि उपस्थित थे।