रेलवे इन लोगों को देता है फ्री में खाना-पानी ! 90% लोगों को नहीं पता IRCTC का ये नियम

National Punjab Television

IRCTC updates : रेलवे द्वारा कई सुविधाएं यात्रियों को मुफ्त में दी जाती हैं। इनका लाभ लेना आपका अधिकार होता है। हालांकि ज्यादातर लोगों को इन सुविधाओं के बारे में पता ही नहीं होता। ऐसे में आपको ये बात जरूर जाननी चाहिए। अगर आपकी ट्रेन देर से चलती है या बीच में किसी वजह से लेट हो जाती है तो इंडियन रेलवे यात्रियों को विशेष सुविधा देता है. ।
रेलवे के नियम अनुसार, यदि कोई ट्रेन दो घंटे या इससे ज्‍यादा लेट हो जाती है तो यात्रियों को फ्री में नाश्‍ते और खाने की सुविधा दी जाती है। ये सुविधा कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस ट्रेनों पर ही उपलब्‍ध होती है। इन ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दूरंतों एक्सप्रेस शामिल हैं। वैसे अगर ट्रेन लेट होती है तो IRCTC यात्रियों को ये सुविधा दे ही देता है, लेकिन अगर आपके पास खाना न पहुंचे तो आप IRCTC से इस सुविधा की मांग कर सकते हैं।
रेलवे नाश्ते में चाय या कॉफी और बिस्किट देता है, वहीं शाम के नाश्ते में भी चाय या कॉफी और एक बटर चिपलेट, चार ब्रेड दिए जाते हैं। दोपहर में लंच के समय दाल, रोटी और सब्जी दी जाती है। कई बार लंच में पूरी भी परोसी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *