डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सडक़ सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी शपथ दिलाई

Education Punjab

होशियारपुर, 09 दिसंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों व कर्मचारियों को सडक़ सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नरर ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन होने के कारण होने वाले हादसों की गंभीर स्थिति से परिचित करवाते हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में खुद सावधान होने व बाकियों को भी जागरुक करने का आह्वान किया।
डिप्टी कमिश्नर ने उपस्थिति को सडक़ पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने, यातायात नियमों का हमेशा स्वंय व अपने पारिवारिक सदस्यों को पालन करवाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशा करके वाहन न चलाने, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को पहले गुजरने के लिए रास्ता देने व सडक़ हादसे के पीडि़तों की मदद करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मानवीय जीवन अनमोल है व सडक़ सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन न करने से हम इस अनमोल जिंदगी को खुद ही नष्ट करने का खतरा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का हमेशा पालन करना स्वंय व हमारे परिवार के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि पारिवारिक सदस्य हमेशा हमारा घर में इंतजार कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी से लापरवाही से ही बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस तरह हम अपने साथ बेकसूर लोगों को भी हादसों का शिकार बना लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *