खोसला ने अमृतसर से लंदन डायरैक्ट फ्लाईट के लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का जताया आभार

National Punjab Travel

फगवाड़ा 30 मार्च (शिव कौड़ा) वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शहर के पूर्व मेयर अरुण खोसला ने अमृतसर से लंदन के लिए सीधी फ्लाईट सेवा शुरु करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है। दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री के आवास पर अरुण खोसला ने उन्हें दोशाला भेंट करके सम्मानित भी किया तथा कहा कि इससे पंजाबियों को बड़ी राहत मिलेगी। अरुण खोसला के अनुसार एयर इंडिया की नॉन स्टॉप फ्लाइट्स के जरिये अमृतसर से लंदन का सफर मात्र नौ घंटे 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। वहीं, लंदन से अमृतसर का सफर सिर्फ आठ घंटे 20 मिनट में तय होगा। यह फ्लाइट अमृतसर के श्री गुरु राम दास (राजासांसी) एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी जो कि लंदन के समयानुसार शाम छह बजकर पांच मिनट पर लैंड करेगी। ये फ्लाइट्स हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेंगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शीघ्र ही पंजाब का दौरा करेंगे और उन्होंने कहा है कि देश की आर्थिक समृद्धि में अप्रवासी पंजाबियों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीधी अन्तर्राष्ट्रीय उड़ाने पंजाब से शुरु करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है ताकि अप्रवासी पंजाबियों का वाया दिल्ली सफर तय करने में खर्च होने वाला फालतू समय बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *