ईको फ्रैंडिली टूरिज्म के तौर पर उभरेगा होशियारपुर: लाल चंद कटारुचक्क

Creation Punjab

वन व वन्य जीव मंत्री, पंजाब लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि होशियारपुर को ईको फ्रैंडिली टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थाना डैम में स्थापित थाना नेचर रिट्रीट व जंगल सफारी से इसकी शुरुआत की जा चुकी है और अब होशियारपुर के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की पहल की जा रही है। वे आज नवीनीकरण किए गए चौहाल विश्राम घर का लोकार्पण करने के बाद नेचर अवेयरनेस कैंप साइट व तक्खनी वाइल्ड लाईफ सैंचूरी का दौरा करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन कर्मजीत कौर, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल, प्रधान मुख्य वन पाल आर.के मिश्रा, जिला प्रधान गुरविंदर सिंह पाबला, हरविंदर सिंह बख्शी चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख व वन पाल नार्थ सर्कल डा. संजीव कुमार तिवाड़ी भी मौजूद थे।
वन मंत्री ने कहा कि होशियारपुर के चौहाल डैम को ईको फ्रैंडिली टूरिस्ट स्पाट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां जहां नेचर अवेयरनेस कैंप बनाकर ईको फ्रैंडिली हट्स तैयार की जाएंगी वहीं जंगल सफारी के लिए नेचर ट्रेल ट्रैक भी तैयार किया जाएगा ताकि न सिर्फ जिले बल्कि अन्य जिलों के लोग भी इस प्राकृतिक पर्यटन स्थान का आनंद ले सकें। इस दौरान तक्खनी वाइल्ड लाईफ सैंचूरी का दौरा करते हुए वन मंत्री ने कहा कि लोगों को जंगली जीवों के प्रति जागरुक करने के लिए तक्खनी वाइल्ड लाइफ सैंचूरी में भी पर्यटन को बढ़ावा देने वाले प्रोजैक्ट शुरु किए जाएंगे जिनमें जंगल सफारी मुख्य है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों को साथ लेकर वन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रयास कर रहा हैं और आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से तक्खनी वाइल्ड लाइफ सैंचुरी में भी दूरदराज से पर्यटक आएंगे। इस मौके पर डी.एफ.ओ होशियारपुर अमनीत सिंह, डी.एफ.ओ. वाइल्ड लाइफ राजेश महाजन, रेंज अधिकारी जतिंदर राणा, संजीव कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *