आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत जिले में कुल 849 लाभार्थियों के बैंक खातों में डाली गई है 4 करोड़ 32 लाख 99 हजार की राशी: ब्रम शंकर जिंपा

Punjab

पंजाब सरकार की ओर से जरुरतमंद लड़कियों को शादी के मौके पर आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत दी जाती 51 हजार रुपए की वित्तिय सहायता जिले में कुल 849 लाभार्थियों के बैंक खातों में आनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से 4,32,99,000  रुपए की राशी डाल दी गई है।


जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग की ओर से मार्च 2022 से मई 2022 तक अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित योग्य लाभार्थियों को 51-51 हजार रुपए के हिसाब से राशी मुहैया करवाई गई है। उन्होंने बताया कि मार्च, अप्रैल व मई 2022 के दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित 606 लड़कियों को 3,09,06,000 रुपए की राशी व पिछड़ा वर्ग से संबंधित 243 लड़कियों को 1,23,93,000 रुपए की राशी आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत मुहैया करवाई गई है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत 2022 के दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित 293 लाभार्थी लड़कियां, अप्रैल 2022 के दौरान 280 व मई 2022 के दौरान 33 लड़कियों को प्रति केस 51-51 हजार रुपए की राशी मुहैया करवाई गई है। इसी तरह मार्च 2022 के दौरान पिछड़ा वर्ग से संबंधित 158 लड़कियां, अप्रैल 2022 के दौरान 85 लड़कियों को प्रति केस 51-51 हजार रुपए की राशी आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत मुहैया करवाई गई है।
ब्रम शंकर जिंपा ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र शादी से 30 दिन पहले व विवाह की तिथि के बाद 30 दिन के भीतर निर्धारित प्रोफार्मे में देना जरुरी है। उन्होंने बताया कि यह प्रार्थना पत्र संबंधित तहसील स्तर पर कार्यालयों या सुविधा केंद्र में दिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *