अल्पसंख्यक भाईचारे की हर जायज मांग को पूरा करने के लिए आयोग वचनबद्ध: लाल हुसैन

Business Creation Punjab

गढ़शंकर/होशियारपुर, 09 दिसंबर: पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य लाल हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्य समुदाय की हर जायज मांग को आयोग की ओर से पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। वे आज गढ़शंकर मंडी में अल्पसंख्यक लोक भलाई युवा दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इलाके की वीरान पड़ी मस्जिदों का दौरा किया और जल्द ही इनके पुर्ननिर्माण की बात कही। आयोग के सदस्य लाल हुसैन ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे की कब्रिस्तान की चारदीवारी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग है, जिसे पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ अल्पसंख्यक लोक भलाई युवा दल के चेयरमैन मुहब्बत मेहरबान, प्रदेश अध्यक्ष दलमीर हुसैन, साईं सतनाम मन्नण, पी.ए विरसा सिंह, चेयरमैन माझा जोन सतनाम सिंह मन्नण भी मौजूद थे।
जनाब लाल हुसैन ने कहा कि प्रदेश के बेआबाद पुरानी मस्जिदों की संभाल के लिए आयोग की ओर से ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोग अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है और इनकी हर जायज मांग को पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आए अल्पसंख्यक भाईचारे के लोगों को पंजाब व केंद्र सरकार की स्कीमों के बारे में जागरुक किया। इस मौके पर हरभजन सिंह मन्नण, गुरसेवक सिंह, मोहम्मद अली, मोहम्मद मासीन, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद शमसाद, मोहम्मद शौकीन, मोहम्मद सैरदीन, मोहम्मद मतलूब के अलावा भाईचारे के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *