होशियारपुर- जिला क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर ने रेलवे मंडी की ग्राउंड में बनाई गई नई क्रिकेट पिचों का आगाज करवाया गया। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि आज होशियारपुर वूमैन टीम व अंडर-16 लडक़ों के बीच मैच करवाया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लडक़ों ने 25 ओवरों में 121 रन बनाए और पारथ शर्मा ने 52, युद्धवीर सिंह ने 21 रन बनाए। वूमैन टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरभी ने 3, अंजली ने 2 व शिवानी ने 2 खिलाडिय़ों को आऊट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वूमैन टीम 25 ओवरों में मात्र 117 रन ही बना पाई। जिसमें नारंका ने 27, अंजली शिमर ने 26 रनों का योगदान दिया। लडक़ों की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केशव ने 3, मन्नण ने 2 व प्रांजल ने 2 विकेट हासिल किए। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे एसडीएम ओजस्व अलंकार ने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने समूह एसोसिएसन की तरफ से खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डा. रमन घई ने एसडीएम का पहुंचने पर स्वागत करते हुए उनको स्मृति चिन्ह देकर ोसम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कोच दलजीत सिंह, पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर व जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, कोच दलजीत धीमान, वूमैन कोच दविंदर कौर, पंकज शर्मा, विवेक शर्मा, करन शर्मा, कुलवीर, हैप्पी, हरविंदर सिंह व आदि मौजूद थे।