श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की ओर से हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाएं नए साल में तेज हो गई हैं। बीते दो दिन में इस केंद्र शासित प्रदेश में 6 हिंदू मारे गए हैं। दहशतगर्द नन्हे बच्चों को भी नहीं बख्श रहे हैं। राजौरी के डांगरी गांव में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के घर के पास सोमवार को IED विस्फोट हुआ जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों में भी दो बच्चे शामिल हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है।
इससे पहले रविवार शाम को इसी इलाके में आतंकवादियों ने तीन घरों में गोलीबारी की, जिसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। लगभग 14 घंटे के अंतराल पर ये दोनों आतंकी घटनाएं हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आतंकी हमले के पीड़ित प्रीतम लाल के घर के पास आज सुबह विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आए मृतकों के अलावा सभी घायल भी हिंदू हैं।