S-Presso Xtra Edition: अब मारुति अपनी छोटी एसयूवी एस-प्रेसो का नया एडिशन लेकर आई है। कंपनी ने एस-प्रेसो ‘एक्स्ट्रा’ एडिशन (Maruti S-Presso Xtra Edition) को अनवील किया है। मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका खुलासा किया है। एस-प्रेसो के रेगुलर मॉडल की तुलना में इसके ‘एक्स्ट्रा’ एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका ‘एक्स्ट्रा’ एडिशन टॉप-स्पेक मॉडल पर बेस्ड होगा। जल्द ही इसकी कीमतों की घोषणा की जा सकती है। वर्तमान में एस-प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसीलिए, उम्मीद है कि इसके ‘एक्स्ट्रा’ एडिशन की कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा ही होने वाली है। रेफरेंस के लिए बता दें कि ऑल्टो के10 के टॉप वेरिएंट की कीमत 5.95 लाख रुपये है।
एस-प्रेसो के ‘एक्स्ट्रा’ एडिशन में स्टाइलिंग को बढ़ाने के लिए कुछ एक्सेसरीज जोड़ी गई है। उदाहरण के लिए इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग और व्हील आर्च क्लैडिंग आ जाती है। अंदर की तरफ एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन में नई सीट अपहोल्स्ट्री और डोर पैनल तथा डैशबोर्ड पर रेड इंसर्ट्स मिलते हैं।
हालांकि, इसके मैकेनिकल्स में बदलाव नहीं है। यह के-सीरीज 1.0-लीटर डुअल-जेट, डुअल-वीवीटी इंजन के साथ ही आएगी। इसमें स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी मिलेगी। इसका इंजन 65.7bhp और 89Nm आउटपुट देता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) ऑप्शन के साथ आएगा।