भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर आज भाजपा और भाजयुमो वर्करों को शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन सुनील चम ने कहा कि भाजपा ने 6 अप्रैल 1980 को अपनी स्थापना से अब तक पिछले 43 वर्ष में लंबा सफर तय करते हुए सत्ता के शिखर को छूआ है।
जिसका श्रेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर वर्तमान प्रधान जेपी नड्डा तथा खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति सच्चे राष्ट्रप्रेम और संगठन के प्रति समर्पित भावना को जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का स्थापना दिवस श्री हनुमान जयंती के दिन आया है जो पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिहाज से शुभ संकेत है।
आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं अत: भगवान हनुमान जी की अपार कृपा से इस इम्तिहान में निश्चित रूप से पार्टी न केवल सफल होगी बल्कि और भी मजबूत बनकर उभरेगी।
सुनील चम ने भाजपा की लोकप्रियता से हताश विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग एकजुट विपक्ष की बात करते हैं ताकि भाजपा को किसी तरह केन्द्र की सत्ता से दूर किया जा सके लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि मुंगेरी लाल के सपने हसीन तों हो सकते हैं पर सच्चे नहीं होते।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जिस गति से विश्व मंच पर अपना महत्व बढ़ा रहा है उसे सारा देश देख रहा है। इसलिए विपक्ष का कोई भी दुष्प्रचार भाजपा के विजयी रथ को रोक नहीं सकता।