फगवाड़ा 4 जून (शिव कौड़ा) स्वच्छता अभियान सोसाइटी रजिस्टर्ड।द्वारा विश्व वातावरण दिवस स्थानीय बस स्टैंड फगवाड़ा परिसर में मनाया गया। मदन मोहन खट्टर अध्यक्ष के नेतृत्व में आर्य समाज बंगा रोड के योगेश प्रभाकर ने हवन यज्ञ करवाया चेयरमैन रमन नेहरा शशि नेहरा कमल कौशल रिद्धि कौशल अशोक बग्गा पूनम बग्गा अरुण शर्मा अंचल शर्मा जजमान बने।सीवरेज बोर्ड पंजाब के एसडीओ राजविंदर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। मुंसिपल कॉर्पोरेशन फगवाड़ा से सनी गुप्ता एवं सुनीता शर्मा ने भी शिरकत की। आशीष गांधी द्वारा निर्देशित एक नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को प्लास्टिक से बने उत्पादों को ना उपयोग में लाने की हिदायत दी कि ताकि हम प्रदूषण मुक्त वातावरण में जी सकें। नन्हे-मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बच्चों ने लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने की सलाह देते हुए प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रजनी गुप्ता एवं गोविंद मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल पुनीत गुजराल में शिरकत की। सुप्रसिद्ध गायक सुच्चा विर्क ने श्रोताओं को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध किया। आए हुए अतिथियों को तुलसी के पौधे प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन में लोक सेवा दल एवं एंजेल डिफाइन वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड ने अपना बेहतर योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन दीप्ति एवं नीलम मिन्हास ने बखूबी निभाया। स्वच्छता अभियान सोसाइटी के महासचिव जसविंदर सिंह चग्गर के अथक प्रयासों से कार्यक्रम बेहद सफलता से संपन्न हुआ। अतः में फगवाड़ा सिटी के एस एच ओ अमनदीप नाहर ने पौधे लगाये इस मौके पर देवेंद्र सिंह भंवरा,कश्मीर लाल, प्रदीप मिन्हास सुखदेव सिंह प्रेम कुमार नीरज कुमार रविंद्र सिंह पनेसर हरिश्चंद्र अमरजीत डॉग।स शिव कुमार बलवंत बल्लू अमित वर्मा, शिव कौड़ा पत्रकार, सतीश कंडा, सुशील वर्मा ,श्यामसुंदर बिल्ला आदि उपस्थित थे