श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में व पांच प्यारों के नेतृत्व में शहीद बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व को समर्पित एक अलौकिक नगर कीर्तन होशियारपुर के अलग-अलग बाजारों से निकला। इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में नानक नाम लेवा संगतें गुरु साहिब जी की इलाही बाणी का गुणगान करते हुए साथ-साथ चल रही थी।
इस नगर कीर्तन में कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने गुरु चरणों में हाजिरी लगाई व लंगर सेवा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहीद बाबा दीप सिंह जी का जीवन भक्ति व शक्ति का सुमेल था, जिससे हमें गुरु साहिब को समर्पित होकर जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।
इस दौरान गुरुद्वारा शहीद सिंहा के मुख्य सेवादार संत बाबा रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री जिंपा को सिरोपा भेंट किया। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद विजय अग्रवाल, वरिंदर शर्मा बिंदू, हरमिंदर सिंह गोपी, सतवंत सिंह सियान, जसपाल सुमन, नवजोत कौर ज्योति, मंजोत कौर, संतोष सैनी, मंदीप कौर, गुरमेल सिंह, सतीश नैय्यर, तरुण शर्मा, धीरज शर्मा, अर्जुन शर्मा, मनीश शर्मा, मिक्कू शर्मा, कमलजीत सिंह भी मौजूद थे।