फगवाड़ा 13 मई (शिव कौड़ा) सैनी इंडियन स्कूल आफ सैल्फ डिफेंस क्लब के चीफ कराटे कोच नरेश कुमार (थर्ड डिग्री ब्लैक बेल्ट) ने अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप तथा सेमिनार में भाग लेकर स्वदेश लौटने पर बताया कि फ्रांस में 6 व 7 मई को एडिडास ओपन इंटरनैशनल चैंपियनशिप करवाई गई थी। इस चैंपियनशिप के अन्तर्गत काता (75-79 कि.ग्रा.) भार वर्ग में भाग लेते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में भारत एवं फ्रांस के अलावा इटली, स्वीडन, बैल्जियम, पोलैंड, यूएसए तथा कनाडा से करीब पांच सौ कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के अलावा एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन भी हुआ जिसमें विश्व के सातवीं और आठवीं डिग्री ब्लैक बैल्ट चैंपियंस ने अपने अनुभव सांझा करते हुए प्रशिक्षण दिया। नरेश कुमार के अनुसार विश्व भर की महिलाओं में सैल्फ डिफेंस को लेकर जिस तरह जागरुकता है उससे प्रेरणा लेकर भारतीय महिलाओं खास तौर पर युवा महिलाओं को आत्मरक्षा के लिये सैल्फ डिफेंस में अवश्य रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान तथा कनाडा में कराटे चैंपियनशिप होने जा रही हैं जिसकी तैयारी उन्होंने शुरु कर दी है।