फगवाड़ा 4 जून (शिव कौड़ा) प्राचीन श्री खाटू श्याम मंदिर फ्रैंडस कॉलोनी फगवाड़ा के प्रमुख सेवादार पंडित जुगल किशोर के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे रोड पर श्याम रसोई के बैनर तले रविवार को बरताई जाने वाली दोपहर के फ्री भोजन की सेवा की श्रृंखला में आज का लंगर भक्त कबीर जी की जयंति को समर्पित करके लगाया गया। इस दौरान भोजन विररण का शुभारंभ थाना सिटी प्रभारी अमनदीप कुमार ने करवाया। उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी थे। थाना सिटी प्रभारी ने पंडित जुगल किशोर एवं उनकी टीम द्वारा गत दो वर्ष से भी अधिक समय से किये जा रहे इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा समाज की सेवा करना हर समर्थ नागरिक का प्रथम कत्र्वय है।
उन्होंने सभी को भक्त कबीर जयंती की शुभकामनाएं दी तथा उनके बताये नेकी के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। पंडित जुगल किशोर ने सहयोग के लिए गणमान्यों के अलावा गौशाला एवं श्याम रसोई सेवा समिति का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मुफ्त भोजन करवाया जाता है। भगवान श्री खाटू शाम जी की कृपा से यह सेवा निर्बाध रूप से जारी है और श्री खाटू शाम जी की इच्छा तक आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर तारा चंद, जुगल किशोर चानना, दीपक राणा, गुरदीप सिंह, गोविंद भार्गव, चेतन कुमार, अशोक कुमार, कंचन, प्रिया, सुनीता, वेद प्रकाश भार्गव, योगेश, मोहित आदि उपस्थित थे।